Header Ads

राजस्थान मौसम अपडेट : चूरू और झुंझुनूं में ऑरेंज अलर्ट

राजस्थान मौसम अपडेट : राजस्थान में मौसम तेजी से बदल रहा है। धुलंडी के दिन कई जिलों में बादल छाए रहे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई। मौसम विभाग ने आगामी 15 और 16 मार्च को भी कई जिलों में बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है। बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, जैसलमेर, फलोदी और नागौर में 15 मार्च की दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।

16 मार्च को जयपुर और भरतपुर संभाग के उत्तरी हिस्सों में भी हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, आगामी 48 घंटों में प्रदेश के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। जयपुर, हनुमानगढ़, नागौर और सीकर में आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

चूरू और झुंझुनूं में ऑरेंज अलर्ट, ओलावृष्टि की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान के कई जिलों में देखने को मिल रहा है। झुंझुनूं और चूरू में इसका सबसे ज्यादा प्रभाव रहेगा। इन जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। विभाग ने इन जिलों में ओलावृष्टि की भी प्रबल संभावना जताई है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की चिंता बढ़ गई है। दौसा जिले में हुई बारिश से खेतों में खड़ी फसलें गिर गई हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

No comments

Powered by Blogger.